कांग्रेस कमेटी पूर्व उम्मीदवार अक्षय बम और उनके पिता के तलाश में जुटी है। एक 55 सदस्यों वाली टीम ने इसकी शुरुआत की है। यह टीम कांग्रेस के दावे के अनुसार उन्हें पुलिस को सूचित करेगी, जहां भी अक्षय बम या उनके पिता को देखा जाए। इसके पीछे की कहानी में यह भी शामिल है कि अक्षय बम ने भाजपा में शामिल हो लिया है, जिससे कांग्रेस के नेता उन्हें खोज रहे हैं। वास्तव में, अक्षय और उनके पिता पर 17 साल पुराने मामले में हाल ही में धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का आरोप लगा है। इसके अलावा, उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। यह पूर्व नेता के खिलाफ मोर्चा खोलने के मध्यम से कांग्रेस इस मुद्दे को सामने लाने का प्रयास कर रही है।
Tags HN24 NEWS khas khabar अक्षय बम खास खबर हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला
NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …