WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में 47 डिग्री के पार पहुंचा पारा, 21 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी

 

रायपुर: प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान है। छत्तीसगढ़ का पारा 42 डिग्री पार पहुंच गया है। देशभर में मंगलवार को नौतपा का चौथा था। वहीं छत्तीसगढ़ में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में मंगलवार को दिनभर की गर्मी ने इस साल के अब तक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

प्रदेश का अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री मुंगेली जिले में दर्ज किया गया। वहीं राजधानी में 46 डिग्री, रायगढ़ में 46.3, सूरजपुर में 45.4, दुर्ग में 44.6, कोरबा में 44.5, महासमुंद में 46.7 डिग्री और बिलासपुर में 46.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं अंबिकापुर में 43.5, राजनांदगांव में 45.0, कांकेर में 41.2, नारायणपुर में 40.1 और जगदलपुर में 38.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, एमसी भरतपुर, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ में रात के समय भी काफी गर्मी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने इस नौतपे और बढ़ती गर्मियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में जहां धूप का प्रकोप होगा, वहां रात में उमस की वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बताया गया है कि 30 मई तक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बने रहने की आशंका है। वहीं 28-31 मई तक छत्तीसगढ़ में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *