छत्तीसगढ़ी लोक तिहार हरेली के अवसर पर और ग्लोबल वार्मिंग तथा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राजधानी की प्रमुख जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर ने शिक्षण संस्थान, तालाब श्मशान घाट धार्मिक स्थलों के आसपास इत्यादि जगहों पर पहुंचकर पीपल बरगद नीम फूलदार पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया और उसकी सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि पेड़ पौधे मनुष्य के जीवन के लिए बहुत ही अनमोल धरोहर है । इसके बिना जीवन संभव नहीं है, हर मनुष्य को पेड़ पौधे की रक्षा करनी चाहिए। प्रदुषण मुक्त शहर एवं जीवन में वृक्षों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा वृक्षारोपण का कार्य प्रति वर्ष किया जाता है।
इसके साथ संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में चलाये जा रहे सुपोषण अभियान के अंतर्गत आज 849वें दिन संस्था ने जरूरतमंदों एवं शासकीय अस्पतालों, डीकेएस अस्पताल में इलाज के लिए रुके हुए मरीजों के परिजनों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन का भी वितरण किया।
उपरोक्त कार्य में संस्थापक, मोहम्मद सज्जाद खान के साथ राजेंद्र शर्मा, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, योगेश्वर सिन्हा, ज़ुबैर खान, मयंक शर्मा, अनमोल जैन, दिव्यांश शर्मा, महमूद आलम, राजकुमार साहू एवं अन्य ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया।