खास खबर: आंगनबाड़ी केंद्रों का बदला समय: महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश

 

रायपुर\ छत्तीसगढ़ में नौतपा के बाद से ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ती गर्मी के कारण जनता को बेहद ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग पहले ही लोगों से बिना काम के घर से ना निकलने की अपील कर चुका है। इसी बीच, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बड़ा बदलाव किया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदल दिया है। अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9 बजे तक ही खुले रहेंगे। पहले यह केंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलते थे। विभाग ने यह निर्णय भीषण गर्मी के कारण लिया है, जिससे बच्चों और कार्यकर्ताओं को राहत मिल सके।

मौसम विभाग ने सरगुजा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों के कुछ क्षेत्रों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है।

शुक्रवार को दर्ज तापमान की बात करें तो रायगढ़ जिला सबसे अधिक गर्म रहा। रायगढ़ में तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस, मुंगेली में 46.9, बिलासपुर में 46.8, राजनांदगांव में 46.4, दुर्ग में 46.2, महासमुंद में 46.1, बालोद में 45, कोरबा में 44, बलरामपुर में 44.2, पेंड्रारोड में 43.8, सूरजपुर में 43.6, बीजापुर में 43.1, अंबिकापुर में 42.8, दंतेवाड़ा में 42.8 और सरगुजा में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भीषण गर्मी को देखते हुए विभागों का यह कदम सराहनीय है, जिससे बच्चों की सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके।

 

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *