लोकसभा चुनाव : नई संसद की रौनक बढ़ाएंगे फिल्मी सितारे: कंगना, हेमा मालिनी सहित रामायण के राम भी पहुंचेंगे संसद

 

लोकसभा चुनाव \ देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक हुए चुनाव में फिल्मी दुनिया के कई नामचीन लोग मैदान में थे और अब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। हर जगह खुशी की लहर है, लेकिन सबसे दिलचस्प यह है कि इस बार कई फिल्मी सितारे ना सिर्फ लोकसभा चुनाव में खड़े हुए बल्कि उन्होंने भारी मतों से जीत भी हासिल की। इस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने कई नए और कई पुराने सिनेमा के सितारों को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है। इनमें पहली बार सांसद बनने वाले कंगना रनौत और अरुण गोविल से लेकर हेमा मालिनी और मनोज तिवारी तक शामिल हैं। इस बार 18वीं लोकसभा में कई मशहूर फिल्मी सितारे दिखेंगे।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतकर अपने चुनावी करियर की शुरुआत की है। उन्होंने 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह और राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को हराया है। इस बार संसद में फिल्मी चेहरों की रौनक देखने को मिलेगी।

इसी तरह, धारावाहिक ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए अरुण गोविल को भाजपा ने पहली बार चुनाव में उतारा था। उन्होंने मेरठ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को 10,585 मतों के अंतर से हराया है।

हेमा मालिनी और मनोज तिवारी भी इस बार संसद में पहुंचेंगे, जो पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं और सांसद रह चुके हैं। इन सभी सितारों की उपस्थिति से संसद की रौनक और भी बढ़ जाएगी।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *