बेमेतरा \ बेमेतरा जिले के ग्राम परपोड़ा में एक महासंघर्ष का नया उदाहरण सामने आया है। दो ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक कुएं में गिरे बैल को बाहर निकाला।
इस घटना के बारे में बताया गया कि दो बैलों की लड़ाई के दौरान एक बैल 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। पशु संरक्षण विभाग की टीम भी बैल को निकालने में असमर्थ रही।
हालांकि, ग्रामीण वीरेंद्र साहू और बहल निषाद ने हिम्मत जुटाई और रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर बैल को बांधा। उनकी साहसिकता और दृढ़ता के बाद, अन्य ग्रामीणों ने भी मिलकर बैल को ऊपर खींचकर सुरक्षित निकाल लिया।
इस महासंघर्ष के परिणामस्वरूप, बैल पूरी तरह से सुरक्षित है। इस घटना ने ग्रामीण समुदाय में एकता और मानवता की मिसाल प्रस्तुत की है।