जनसमस्या का निवारण ही मेरा पहला और आखिरी कर्तव्य है – पुरन्दर मिश्रा

 

रायपुर । लोकसभा चुनाव के पश्चात रायपुर उत्तर विधानसभा से विधायक पुरन्दर मिश्रा अपने विधानसभा के अंतर्गत क्रमशः प्रतिदिन वार्डों में भ्रमण कर लोगों से मिल रहे है उनका हाल – चाल जान रहे है साथ ही वार्डों में निवासरत लोगों की समस्याओं का त्वरित निवारण कर रहे है।
विधायक पुरन्दर मिश्रा आज अपने उत्तर विधानसभा के रविशंकर शुक्ल वार्ड के अंतर्गत यादव पारा उत्कल बस्ती, पचरी पारा, अर्जुन चौक से गांधी चौक तक भ्रमण कर लोगों से कहा जनसमस्या का निवारण ही मेरा पहला और आखिरी कर्तव्य है आप ने मुझ पर विश्वास जताया अब मेरा कर्तव्य है कि मैं आपकी सेवा करू। उपस्थित
वार्डों वासियों द्वारा विधायक को उनके वार्ड में हो रहे विभिन्न प्रकार की समस्या जैसे पानी, नाली की साफ सफाई, सौंदर्यीकरण से अवगत कराया गया, जिस पर विधायक ने संबन्धित नगर निगम, जोन के अधिकारियों कर्मचरियों को तुरंत फोन किया और निर्देशित कर उनकी समस्याओ का निवारण किया।

विधायक मिश्रा ने किया वार्ड वासियों का आभार –

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने वार्ड वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह आप ने मुझे आशीर्वाद दिया उसी तरह आप ने हमारे रायपुर लोकसभा प्रत्याशी और अजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल जी को आशीर्वाद दिया है। जिस तरह उन्होंने विधायक और मंत्री रहते हुए आपका हर काम कराया है अब उच्च स्तर में जाकर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे। आगे अपील करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आप सभी के आशीर्वाद से अपने तीसरे पारी का शुभारंभ करने जा रहे है जिसका शपथ दिनांक 9 जून
रविवार को होने जा रहा है आप सभी अपने घरों में एक-एक दिया जलाये जिससे वो अपने कार्यकाल को सही तरह से संचालित कर सके।
इस बीच सुनील चौधरी, पूर्व पार्षद श्रीमती लता चौधरी , ज्ञानचंद चौधरी,विपिन पटेल,नरेंद्र निर्मलकर,मधुसूदन शर्मा, मिलेश नायक, मधुकर धावरे, पंकज डागा, दिनेश नेताम, कुलविंदर सिंह हुंजन, संजय सोलंकी, अजय गुप्ता,संजू गेंदे ,सूरज यादव,शुभम पौराणिक,अर्पित सूर्यवंशी राजेश तांडी,दीपाली चौधरी,श्रीमती पूनम चौधरी, आशा यादव, कमल रजक, गुड्डू वर्मा,गणेश निर्मालकर,संजय रजक, दिनेश नेताम,गुलाम फिरोज़,निखिल चौधरी,बंटी कश्यप,गजेंद्र चौधरी, सुनील साहू, बैरागी जगत, सहित समस्त वार्डवासी एवं भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *