रायपुर/ जीवन भर अविवाहित रहकर सतनामी समाज की दिशा व दशा को सुधारने सदैव संघर्षरत रहे आरडीए.व म.प्र. राज्य परिवहन निगम के पूर्व अध्यक्ष स्व. नरसिह मंडल जी की 12वीं. पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोगों ने न्यू राजेंद्र नगर प्रांगण में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान “नरसिंह मंडल अमर रहे” की लगातार जैघोष होती रही।
आयोजन समिति गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि पुष्पांजली पश्चात अकादमी भवन के हाल में “स्मृति दिवस” का आयोजन हुआ जहां मंगल भजनों की प्रस्तुती के साथ उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद किया गया।
इस अवसर पर छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खण्डे ने कहा कि स्व. मंडल सामाजिक समरसता के प्रतीक थे उनके द्वारा ही मिनीमाता स्मृति दिवस व गुरु घासीदास शोभायात्रा प्रारंभ किया गया था जिनका अनुशरण आज पूरे प्रदेशवासी कर रहे हैं।
सन् 1995 में निर्मित राजधानी की शान नगर घड़ी, देवेंद्र नगर में गरीबों के लिए पक्का सस्ता मकान, पंडरी में बेरोजगार नवयुवकों के लिए दुकानों का निर्माण जैसे अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं उनकी आरडीए. कार्यकाल की देन रही।
कार्यक्रम को पूर्व सांसद गोविंद राम मिरी, डॉ. जे.आर. सोनी, चंपादेवी गेंदले, डी.एस. पात्रे, सुंदरलाल लहरे, सुंदरलाल जोगी, एच.एल. रात्रे,चेतन चंदेल व प्रो. आर पी टंडन ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जी.आर. बाघमारे, अरुण मंडल, जितेंद्र मंडल, पं. अजोर दास बंजारे, कृपाराम चतुर्वेदी, प्रकाश बंदे, मानसिंह गिलहरे, सुखदास बंजारे, टिकेंद्र बघेल, नंदू मारकंडे, के.एन. भारद्वाज, नरेंद्र कुर्रे, बाबा डहरिया, प्रेम बघेल, दयाराम जांगड़े, धनेश्वरी डांडे, आशा पात्रे, ममता कुर्रे, डॉ. हेमंत डांडे, नंद कुमार कोसले, मन्नू लाल चेलक, डीडी. कोसले, राजकुमार भारती, प्रेम सोनवानी, सेवाराम कुर्रे, डॉ. एन. एल. फुलझेले सहित अनेको लोग उपस्थित थे।