रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हावड़ा-मुंबई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला अपने 6 माह के बच्चे के साथ हादसे का शिकार हो गई। जब महिला ट्रेन में चढ़ रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह अपने बच्चे के साथ ट्रेन के नीचे गिर गई।
आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की तत्परता ने इस हादसे को बड़ा बनने से रोक दिया। ट्रेन को तुरंत चेन पुलिंग करके रोका गया और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में महिला और बच्चे को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेज दिया गया।
घटना के समय महिला मुंबई जाने के लिए हावड़ा-मुंबई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। आरपीएफ की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने इस हादसे को टाल दिया और महिला व बच्चे की जान बचा ली।