CG CRAIM : अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली कोडीन शिरप बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 

चांपा \ थाना चांपा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और प्रभावी कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस को 8 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नया बस स्टैंड चांपा के पास भारी मात्रा में नशीली शिरप बिक्री के लिए रखे हुए हैं। इस सूचना के मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों की घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में आरोपी नरोत्तम सहिस, निवासी भैसा बाजार चांपा के कब्जे से बैग के अंदर रखे 39 नग Codin Wincerex Cough Syrup बरामद किए गए, जिनमें प्रत्येक शीशी में 100ml शिरप थी। इनकी कुल मात्रा 3900ml और कीमत ₹7020 पाई गई। इसके साथ ही उसकी मोटरसाइकिल की कीमत ₹40,000 भी जब्त की गई। कुल मिलाकर बरामद सामग्री की कीमत ₹47,020 थी।

दूसरे आरोपी सोम कुमार सहिस, पिता यशवंत सहिस निवासी भैसा बाजार चांपा के कब्जे से 23 नग Codin Wincerex Cough Syrup बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक शीशी में 100ml शिरप थी। इनकी कुल मात्रा 2300ml और कीमत ₹4140 पाई गई।

आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर के तहत सबूत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर 8 जून 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *