रायपुर: ब्लॉकबस्टर छत्तीसगढ़ी फिल्म “मोर छैया भुइयां” पार्ट 1 और 2 के सफल संगीत निर्देशक बाबला बागची अब फिल्म निर्देशन में अपना कदम बढ़ा रहे हैं। उनकी निर्देशित फिल्म “संगी रे लहुट के आजा” 11 अक्टूबर 2024 को प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
बाबला बागची, जो अपने फिल्मी करियर में निर्देशक सतीश जैन को प्रेरणा और गुरु मानते हैं, ने इस फिल्म में कहानी, स्क्रीनप्ले, पटकथा, संगीत और निर्देशन का जिम्मा संभाला है। इस फिल्म के निर्माता बाबला बागची और सुशील गर्ग (पिंटू) हैं। बाबला ने बताया कि यह फिल्म म्यूजिकल रोमांस, एक्शन, फैमिली ड्रामा के साथ मनोरंजन का भरपूर मसाला दिखाएगी।
फिल्म में दो हीरो हैं – प्रतीक और प्रकाश अवस्थी। इनके साथ हिरोइन सिल्की और शिखा चिताम्बरे रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म में कुल 6 गाने हैं, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देंगे। फिल्म में अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे योगेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह, सतीश जैन, हेमलाल कौशल, मोहन सुंदरानी, लखी सुंदरानी, गुलाम हैदर मंसूरी, सिग्मा उपाध्याय, धर्मेंद्र अहिरवार, सानी धबड़े और अनिता उपाध्याय।
कैमरे का कमाल दिखाया है दिनेश ठक्कर (दादा) ने और कोरियोग्राफी की है दिलीप व्यास और चंदनदीप ने। फिल्म को बेहतरीन ढंग से संपादित किया है पूरन किरी ने।
फिल्म “संगी रे लहुट के आजा” 11 अक्टूबर 2024 को प्रदेश में रिलीज़ की जाएगी, जिससे दर्शकों को एक नई और मनोरंजक फिल्म का अनुभव मिलेगा।