हाइवे किनारे झोपड़ी में सो रहे परिवार पर पलटा बालू लदा ट्रक, 8 लोगों की मौत, एक मासूम बच्ची घायल

 

उत्तर प्रदेश \ उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा मल्लावां कोतवाली इलाके के कटरा बिल्हौर मार्ग पर हुआ, जहां चुंगी नंबर दो के पास देर रात एक झोपड़ी के बाहर सो रहे परिवार के ऊपर बालू से भरा ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में सभी आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची घायल हो गई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मृतक भल्ला कंजड़ अपने परिवार के साथ सड़क किनारे बनी झोपड़ी में रहता था। मंगलवार की रात वह अपने परिवार के साथ रोजाना की तरह सड़क के किनारे सो रहा था। बुधवार की तड़के, मेंहदी घाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी के ऊपर पलट गया, जिससे भल्ला कंजड़ का पूरा परिवार दब गया और सबकी मौत हो गई। बस एक बच्ची इस हादसे में बच गई, जो घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दर्दनाक हादसे ने हाइवे किनारे रहने वाले गरीब परिवारों की सुरक्षा और ट्रक ओवरलोडिंग के खतरे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *