कलेक्टर हरीश एस. ने ‘‘नीट’’ में चयनित विद्यार्थियों से की मुलाकात, दी शुभकामनाएँ

 

जेईई-नीट कोचिंग सेंटर सुकमा ने इस वर्ष ‘‘नीट‘‘ 2024 परीक्षा में शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस परीक्षा में संस्था के 25 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिनमें से 6 छात्र-छात्राओं को सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस और वेटरनरी कोर्स में प्रवेश मिलने की संभावना है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में कलेक्टर हरीश एस. ने सफल छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। अपने संबोधन में कलेक्टर ने छात्रों की मेहनत और संस्थान की उत्कृष्टता की सराहना की। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मण्डावी, जिला मिशन समन्वयक एस.एस. चौहान, एपीसी अशीष राम, और विषय विशेषज्ञ सोनम सिंह भी उपस्थित थीं।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *