पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा: एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर, सात लोगों की मौत, 200 घायल

 

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchanjungha Express) को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। राहत एवं बचाव कार्य मौके पर युद्धस्तर पर जारी है, और आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास हुआ।

दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय के मुताबिक, इस दुर्घटना में 7 यात्रियों की मौत हो गई है और 200 घायल हैं। उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे जोन में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे यह हादसा हुआ। अगरतला से आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराई।

इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं और कई पटरी से उतर गईं। मालगाड़ी के भी कई डिब्बे बेपटरी हो गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में हुई इस दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *