रायपुर पुलिस – विगत कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रहीं थी कि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सड्डू स्थित ईरानी डेरा बी.एस.यू.पी. कालोनी में जमन ईरानी द्वारा नशे की सामाग्री बिक्री की जा रहीं है, इसके साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी यासिन अली जिसके विरूद्ध थाना विधानसभा में हत्या के प्रयास सहित आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है, जो प्रकरण में फरार है वह ईरानी डेरा बी.एस.यू.पी. कालोनी में छिपा है।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 29.07.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में निरीक्षक गिरीश तिवारी प्रभारी ए.सी.सी.यू., निरीक्षक गौरव तिवारी ए.सी.सी.यू., निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज तथा निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी तेलीबांधा सहित ए.सी.सी.यू. एवं अन्य पुलिस बलों के साथ सड्डू स्थित ईरानी डेरा बी.एस.यू.पी. कालोनी की घेराबंदी कर चेकिंग की गई।
चेकिंग कार्यवाही के दौरान फरार आरोपी यासिन अली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा जमन ईरानी को पकड़कर उसके कब्जे से लगभग 02 किलो ग्राम गांजा जप्त किया जाकर जमन ईरानी के विरूद्ध थाना पंडरी में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रहीं है। आरोपी जमन ईरानी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में भी लूट का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें वह फरार चल रहा था, इस प्रकरण में भी आरोपी जमन ईरानी की गिरफ्तारी की जा रहीं है।
रायपुर पुलिस का फरार आरोपियों/नशे का कारोबार करने वालों कारोबारियों के विरूद्ध यह अभियान लगातारी जारी रहेगा।