सोशल साईट पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो अपलोड करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को इंस्टाग्राम में अश्लील वीडियो डालना पड़ा महॅंगा

उरला पुलिस ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो सोशल साईट इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले एक आरोपी अमन किरणापुरे निवासी उरला को आई.टी.एक्ट की धारा 67,67(ए) के तहत् गिरफ्तार किया गया है।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत बच्चो तथा महिलाओ से संबंधित अपराधों के नियंत्रण हेतु गृह मंत्रालय के नई दिल्ली शाखा के एनसीआरबी पोर्टल में आम लोगों से इस तहर की शिकायतें आमंत्रित की जाती हैं जिसकी समुचित जॉंच कर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाती है। इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त शिकायत से संबंधित अपराध थाना उरला के अपराध क्र. 70/22 धारा 67,67A आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया था। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम)श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में त्वरित करर्यवाही करते हुये उरला पुलिस ने आरोपी.अमन किरणापुरे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर आरोपियों आरोपी ने बताया कि दिनॉक 01.05.2021 को उसने अपने एण्ड्राईड मोबाईल के जरिये इंस्टाग्राम अकाउंट में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड किया था। जिसकी परिणति जेल जाने की हुई। *यह प्रकरण ऐसे लोगों के लिये सबक है जो कि अपने मोबाईल एवं अन्य तकनीकी साधनों से विभिन्न सोशल साईट जैसे वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इन्टाग्राम शेयर चैट, यू-ट्यूब, टिक टॉंक के माध्यम से बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील सामाग्री अथवा धार्मिक एवं साम्प्रदायिक भावनाओं को प्रभावित करने वाले अवांछित सामाग्री का आदान प्रदान करते है*।
थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)
अप. क्रमांक – 70/2022 धारा – 67, 67ए आई.टी एक्ट भादवि
गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-
01.अमन किरणापुरे पिता राजू किरणापुरे उम्र 19 साल पता-मुण्डीपारा (एमआईडीसी) सरकारी कुॅआ के पास गोंदिया महाराष्ट्र हॉल पता- डॉ राजेन्द्र नगर जे.के. मोबाईल दुकान के पास उरला रायपुर।

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *