“छात्र-छात्राओ के लिए योग ज़रूरी-(मैक)”

रायपुर, [21/06/2024] – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस मनाने के आह्वान पर महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक ) में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रेनर शुभी शारदा थी। उन्होंने योग के महत्व को बताया और योगा करवाकर आयोजन शुरू किया।

शुभी शारदा, जो योग की विशेषज्ञ हैं। ट्रेनर ने योग आसन और ध्यान तकनीकों का उपयोग करके प्रतिभागियों को शारीरिक एवं आंतरिक शांति और मानसिक स्पष्टता के बारे में बताया।छात्रो ने मिलकर योग आसन एवं ध्यान किया, जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक शांति मिली।

मैक कॉलेज के शिक्षकगण एवं जेसीआई के सदस्यों के साथ रोवर रेंजर के सदस्यों सहित लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मैक कॉलेज का यह प्रयास समाज में योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस तरह के आयोजन न केवल लोगों को शारीरिक रूप से फिट रखते हैं, बल्कि मानसिक शांति को भी।

यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, चैप्टर इंचार्ज जे.सी. ऋषि पांडे,रोवर क्रीयू और रेंजर टीम इंचार्ज अभिजीत चक्रवर्ती, सेक्रेटरी जेसी रौनक़ बेनगानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफ़ल हुआ। कार्यक्रम के निर्देशक जेसी अंजू पटेल और जेसी हुनर राठौड़ थे।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *