महापौर ढेबर और एमआईसी सदस्यों ने डिप्टी सीएम अरुण साव से की मुलाकात, तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण के लिए

रायपुर \ राजधानी में वर्षों से अटके शारदा चौक से तात्यापारा तक के सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा एक बार फिर उठाया गया है। शनिवार को रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और एमआईसी सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा देने हेतु स्वीकृत 137 करोड़ रुपये की राशि को तत्काल रायपुर नगर निगम को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।

नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव को पत्र देकर यह अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजधानी रायपुर शहर के जीई मार्ग में तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक के प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा देने हेतु स्वीकृत 137 करोड़ रुपये की राशि, जो लोक निर्माण विभाग के पास उपलब्ध है, उसे तत्काल रायपुर नगर पालिक निगम को उपलब्ध करवाया जाए। इस मुलाकात में एमआईसी सदस्य अंजनी राधेश्याम विभार, द्रोपती हेमंत पटेल, ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, समीर अख्तर, सुन्दर लाल जोगी, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, जोन 5 अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, घनश्याम छत्री, पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, प्रकाश जगत, धनेश बंजारे भी शामिल थे।

महापौर ढेबर ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि विगत दिनों प्रभावित व्यापारियों के साथ की गई चर्चा सकारात्मक रही है। सभी व्यापारीगण सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा मिलते ही वर्षों पुरानी जनसमस्या को हल करने के लिए पूरी तरह सहमत हैं। महापौर एजाज ढेबर ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से इस समस्या का समाधान करने के लिए सकारात्मक चर्चा की और मुआवजा राशि को नगर निगम को शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

महापौर एजाज ढेबर ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र देकर रायपुर नगर पालिक निगम के समस्त 70 वार्डों में जनकल्याणकारी विकास कार्य करवाने हेतु प्रत्येक वार्ड के लिए 25-25 लाख रुपये, कुल 70 वार्डों के लिए 20 करोड़ रुपये का अनुदान तत्काल प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

गौरतलब है कि तात्यापारा से शारदा चौक के व्यापारियों को मुआवजा राशि प्राप्त हो गई है, लेकिन व्यापारियों के अनुसार अब तक विभाग या सरकार की ओर से कोई पत्र या चर्चा नहीं की गई है। इस मामले में महापौर एजाज ढेबर ने पिछले दिनों चीफ सेक्रेटरी से भी मुलाकात कर मुआवजा राशि को लेकर चर्चा की थी। मीडिया से चर्चा के दौरान महापौर ने कहा कि तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण के लिए राशि स्वीकृत होने के बावजूद व्यापारियों को मुआवजा राशि अब तक क्यों नहीं दी गई। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य लोक निर्माण विभाग को शारदा चौक से तात्यापारा चौक चौड़ीकरण, मुआवजा आदि के लिए 120 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, जो राज्य लोक निर्माण विभाग के पास उपलब्ध है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने अब तक फंड में आए मुआवजे की राशि व्यापारियों को नहीं दी है। इस शिकायत को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *