तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

सरगुजा \ लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के ग्राम रजपुरी कला में गुरुवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को नेशनल हाईवे 130 पर रखकर टायर जलाकर जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक नेशनल हाईवे 130 जाम रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर के प्रभारी तहसीलदार और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने समझाइश देकर जाम खुलवाया और पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान की।

मिली जानकारी के मुताबिक, संदीप पैकरा उर्फ हुक्का पिता सूरज पैकरा, उम्र लगभग 19 वर्ष, ग्राम रजपुरी कला टीकरापारा थाना लखनपुर निवासी, अपने साथी भागीरथी के साथ नेशनल हाईवे 130 स्थित प्रीतम जनरल स्टोर से सामान लेकर पैदल लौट रहा था। इसी दौरान बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे एक अज्ञात ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए संदीप को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 पर युवक के शव को रखकर टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के प्रभारी तहसीलदार दीप शीला जायसवाल, नायब तहसीलदार उमेश तिवारी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल, दरिमा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति, उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ और आवागमन बहाल किया गया।

पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्व विभाग के प्रभारी तहसीलदार दीप शीला जायसवाल ने मृतक युवक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि ₹25,000 प्रदान की।

आक्रोशित ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी तहसीलदार दीप शीला जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता राशि, दोषियों पर कठोर कार्रवाई, और दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ब्रेकर और स्टॉपर लगाने की मांग की गई है।

रजपुरी कला में नेशनल हाईवे 130 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्या पहल करता है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *