रायपुर पुलिस – प्रार्थी के.जे. थॉमस ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह होटल फुड काष्ट पीटीएस चौक माना कैम्प में जनरल मैनेजर का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 20.06.24 को रात्रि 02.30 बजे होटल को बंद करवा कर अपने घर चला गया था। दिनांक 21.06.24 के 11.00 बजे प्रार्थी को होटल के स्टॉफ ने फोन कर बताया कि होटल के स्टोर रूम का ताला टूटा है, कि सूचना पर प्रार्थी होटल जाकर देखा तो पाया कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था तथा स्टोर रूम अंदर रखा मोनिटर, कम्प्यूटर का सीपीयू, की-बोर्ड, माउस एवं जेबीएल कंपनी का साउंड बाक्स नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के होटल के स्टोर रूम का ताला तोड़कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 300/24 धारा 380, 457 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
CG CRIMR : थाना माना क्षेत्रांतर्गत होटल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला होटल का पूर्व कर्मचारी टिकेश्वर जांगड़े गिरफ्तार
चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी माना को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबीर लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के होटल में काम करने वाले कर्मचारियों से पृथक – पृथक पूछताछ करने के साथ ही होटल मंे पूर्व में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनके संबंध में जानकारी एकत्र किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रार्थी के होटल में पूर्व में काम छोड़ चुके टिकेश्वर जांगड़े के अपराध में संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा टिकेश्वर जांगड़े की पतासाजी कर पकड़ा गया।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी टिकेश्वर जांगड़े ने बताया कि उसने अपने साथी तुषार जांगड़े जो पूर्व में उसके साथ होटल में काम कर चुका था के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
जिस पर आरोपी टिकेश्वर जांगड़े को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग मॉनिटर, सी.पी.यू., की-बोर्ड, माउस, एक्सटेंशन बॉक्स एवं जे.बी.एल कम्पनी का साउण्ड बॉक्स एवं घटना में प्रयुक्त यामाहा आर 15 दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/पी एच/0948 जुमला कीमती लगभग 1,90,000/- रूपये कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में आरोपी तुषार जांगड़े फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – टिकेश्वर जांगड़े पिता हंसराम जांगड़े उम्र 29 साल निवासी तेलीबांधा मौली माता गेट के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी माना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय प्रभारी ए.सी.सी.यू., प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, आर. मुनीर रजा, वीरेन्द्र बहादुर सिंह तथा थाना माना से प्र.आर. सुनील चौबे, आर. शिवप्रसाद एवं जय टण्डन की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।