Related Articles
साउथ स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को रिलीज होने जा रही है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस साइंस फिक्शन फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और एडवांस बुकिंग भी धुआंधार हो रही है। खबरें हैं कि यह फिल्म इस साल की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। बता दें कि फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं।
बड़े बजट की इस फिल्म में स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली है, यह जानना दिलचस्प है। सुनने में आया है कि प्रभास ने अपनी फीस में कटौती की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास अपनी हर फिल्म के लिए करीब 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने अपनी फीस घटाकर 80 करोड़ रुपये कर दी है। फिल्म में प्रभास ने भैरव का रोल किया है और जबरदस्त एक्शन सीन दिए हैं।
दीपिका पादुकोण ने फिल्म में सुमति का किरदार निभाया है और उनकी फीस 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उनके काम की काफी तारीफ हो रही है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने भी 20 करोड़ रुपये की फीस ली है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अश्वथामा का रोल निभाया है।
वहीं, कमल हासन ने विलेन का किरदार निभाया है, और उनका ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी को हैरान कर रहा है। फिल्म में वह सुमति (दीपिका) के बच्चे को मारने के लिए निकले हैं। स्टार्स की फीस की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से है, इसलिए इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की जा सकती। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। डायरेक्टर नाग अश्विन की इस मूवी को बनाने में 4 साल का समय लगा है और साउथ स्टार्स ने इसे सराहा है।
‘कल्कि 2898 एडी’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर भी उम्मीदें काफी हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है।