Arpan Divyang Public School , अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में दो नवीन क्लास रूम का लोकार्पण

 

रायपुर। अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल बजाज कॉलोनी न्यू राजेन्द्रनगर में शुक्रवार को दो नवीन क्लास रूम का लोकार्पण हुआ। अनुकरणीय बात ये है कि इसके लिए राशि जुटाने रायपुर कैपिटल राउंड टेबल 241 के सदस्यों द्वारा आनंद मेले जैसे आयोजनों से फंड एकत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे तथा संस्था के एरिया चेयरमैन श्री सुमीत बरडिय़ा विशेष अतिथि थे। संस्था को इस मुकाम तक ले जाने में गोदावरी पावर व इबलू का भी विशेष सहयोग रहा है।
इस मौके पर श्री प्रमोद दुबे ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने के मकसद से इस स्कूल की शुरुआत की गई थी तब लग रहा था बड़ी चुनौती है, लेकिन लोग स्वमेव जुड़ते गए और सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया तो आज सर्वसुविधायुक्त इस स्कूल को देखकर गर्व से कह सकते हैं कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए यह एक बड़ा उदाहरण है। यहां अध्ययनरत्त बच्चों का भविष्य संवर रहा है और वे किसी भी नामचीन स्कूल से पीछे नहीं हैं। जरूरत के हिसाब से लगातार स्कूल का विस्तार भी किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज दो नवीन क्लास रूम का लोकार्पण हुआ। श्री सुमीत बरडिय़ा ने कहा कि आगे भी स्कूल की जो जरूरतें होंगी हमारी संस्था सहयोग करने तैयार है।
रायपुर कैपिटल राउंड टेबल 241 के अध्यक्ष शास्वत सराफ और सचिव अक्षत टंडन के विशेष रूचि लेने के कारण काफी कम समय में दो क्लास रूम, 2 वाश रूम, टायलेट के साथ लगभग डेढ़ लाख रुपए की टेबल कुर्सी, बिजली, पंखे, पानी इत्यादि की सुविधा भी मुहैया करायी गई है। उन्होने कहा कि ऐसे बच्चों के स्कूल को मदद करने में एक अलग ही सुखद अनुभूति होती है। संस्था के सभी सदस्य आगे भी हर सहयोग करने तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर रायपुर कैपिटल राउंड टेबल 241 के अध्यक्ष शास्वत सराफ और सचिव अक्षत टंडन के अलावा उमंग जुनेजा (इमीडेट चेयरमैन), प्रतीक बेनीवाल (वाइस चेयरमैन), अक्षय बरडिय़ा (टे्रजरर), नैतिक पारख और मृणाल गोलछा (प्रोजेक्ट मैनजर), अर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कोआर्डिनटर सीमा छाबड़ा व गणमान्य जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *