नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। फाइनल मुकाबला बारबाडोस में जीतने के बाद, टीम इंडिया वहां आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। हालांकि, सभी खिलाड़ी अब एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दिल्ली पहुंचने के बाद होटल के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पीएम आवास पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के बाद, भारतीय टीम के खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं, जहां से वे मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने के लिए उड़ान भरेंगे।
टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद आज सुबह दिल्ली वापस लौटे। उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई, जिसके बाद वे बस से वापस होटल के लिए रवाना हो गए। वहां से वे सीधे एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। मुंबई में शाम 5 बजे से विक्ट्री परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें बीसीसीआई द्वारा टीम को प्राइज मनी दी जाएगी और फैंस को वानखेड़े स्टेडियम में फ्री एंट्री दी जाएगी।
इस विजयी यात्रा के साथ, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है और देशवासियों को गर्व का एक और मौका दिया है।