CG CRIME : नया रायपुर की सड़कों पर बाईक स्टंट करने वाले बाइकर्स के विरूद्ध यातायात पुलिस की कार्यवाही

 

यातायात रायपुर दिनांक 04 जुलाई 2024 यातायात पुलिस रायपुर को सोशल मीडिया के माध्यम से नया रायपुर की सड़कों में लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से बाईक स्टंट करते विडियो प्राप्त हुआ, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा के संज्ञान में आने पर उक्त बाईकर्स का पता तलाश कर बाईक सहित पकड़ने आदेश दिया। उक्त आदेश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह एवं श्री सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात भनपुरी श्री अनिष सारथी एवं हमराह स्टाफ द्वारा उक्त बाईकर्स के वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर उनके घर का पता तलाश किया गया व मौके पर ही बाईक सहित बाइकर्स को थाना लाया गया। जहॉ पूछताछ करने पर बाइकर्स द्वारा अपना नाम मुकेश चंद्राकर उर्फ मुक्कु बताया। ये रांवाभाठा में आटो पार्ट्स की दुकान में सेल्समेंन का काम करते है। उनका इंस्टाग्राम पर ‘‘mukku 100’’ नाम से आई.डी. बना है जिसमें फेमस होने के लिए अपने बाईक केटीएम सी.जी.04 एन.डी. 3569 से नया रायपुर की सड़कों पर बाईक स्टंट करके वीडियो बनाकर इडिटिंग करके वीडियो फुटेज अपलोड करते है, इससे ये फेमस होने के साथ ही अच्छा खासा पैसा भी कमा लेता है।

चेक करने पर इनके इंस्टाग्राम मे 25,000 फालोवर्स है, जिसमें बहुत से कंपनियों द्वारा अपना एप्लीकेशन प्रमोट करने के लिए इन्हें पैसे का आफर किया जाता है जिससे इनकी अतिरिक्त कमाई भी हो जाता है। नया रायपुर की सड़कों पर लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से बाईक स्टंट करने के परिणाम स्वरूप यातायात पुलिस रायपुर वाहन जप्ती की कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा मोटर यान अधिनियम की धारा 184, 39/192, 182(A)4 के तहत चालक – मालक को 11000 रूपए के अर्थ दण्ड से दंडित किया गया साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन करने के लिए प्रतिवेदन परिवहन कार्यालय भेजा गया। इस दौरान वाहन चालक को भविष्य में दोबारा बाइक स्टंट करने पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया।

कार्यवाही के दौरान उक्त बाईकर्स मुकेश चंद्राकर उर्फ मुक्कु एवं उनके परिजनों को डीएसपी ट्रैफिक श्री गुरजीत सिंह द्वारा समझाया गया कि बाईक स्टंट करना खतरनाक है, इससे आपकी व दूसरे वाहन चालक की जान भी जा सकती है। केवल फेमस होने के लिए अपनी जान जोखिम में डालना बेवकूफी है, भविष्य में दोबारा ऐसी गलती कभी मत करना नही तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी समझाने पर आरोपी चालक मुकेश चंद्राकर उर्फ मुक्कु एवं उनके परिजनों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में दोबारा कभी बाईक स्टंट नही करने का संकल्प लिया तथा दूसरे वाहन चालकों को भी बाइक स्टंट नही करने की अपील की गई।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *