रायपुर / पार्षद कामरान अंसारी ने पर्यावरण की रक्षा हेतु शांति नगर स्थित स्वामी आत्मानंद पीजी उमठे स्कूल में पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विद्या सक्सेना जी सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पार्षद कामरान अंसारी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हर एक पौधा हमारे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर स्कूल प्रशासन के सभी सम्मानित शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सफल बनाया।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती विद्या सक्सेना ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए इस तरह के कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ सके।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने भी पौधे लगाए और संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल करेंगे और पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान देंगे।