रायपुर : आज रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जी.एस.टी. कमिश्नर श्री सुनील चौधरी एवं उनके अधिकारियों के साथ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य नये जी.एस.टी. नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करना और व्यापारियों द्वारा अनुभव की जा रही समस्याओं पर चर्चा करना था।
बैठक के दौरान जी.एस.टी. अधिकारियों ने नये नियमों की विस्तृत जानकारी दी और उपस्थित प्लाईवुड ट्रेडर्स के सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों का समाधान भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सदस्यों ने जी.एस.टी. से संबंधित अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिनका निराकरण अधिकारियों द्वारा तत्परता से किया गया।
इस मीटिंग में रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कन्हैया गुप्ता, चेयरमैन श्री विजय पटेल, संरक्षक श्री विक्रम सिंह देव, महामंत्री श्री बाबू मोदी, संस्था के ख़ज़ांची श्री ए.के. त्रिपाठी, और संस्था के वरिष्ठ सदस्यों सहित करीब सौ सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के सफल आयोजन से व्यापारियों को अपने सवालों के जवाब और समस्याओं का समाधान मिलने पर संतोष व्यक्त किया गया। एसोसिएशन ने जी.एस.टी. अधिकारियों का धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इसी तरह की बैठकों की आशा व्यक्त की।