रायपुर: भीषण गर्मी के बाद अब प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है। छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के मानसून में सिस्टम सक्रिय हो गया है। प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं, राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। रायपुर शहर में आज आकाश सामान्यतः मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ वज्रपात व वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 8 जून को मानसून आया था, लेकिन 16 दिनों तक यह बस्तर से आगे नहीं बढ़ा। इसके चलते 24 जून को रायपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय हुआ। इससे 26 जून तक प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ। इस कारण इस साल जून महीने में औसत बारिश से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में जून महीने का कोटा पूरा हो सकता है।