त्योहार ,उत्सव एवं शादियों के अवसर पर सिल्क साड़ियां महिलाओं की विशेष पसंद मानी जाती हैं। सिल्क हाउस एजेन्सीज की भव्य सेल होटल आनंदा इंपीरियल में दिनांक 11, 12 व13 जुलाई को लगाई गई है ,जो महिलाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की शुरुआत वर्ष 1971 में हुई थी जिसमें उच्च गुणवत्ता व वैराइटीज की सिल्क साड़ियां उपलब्ध हैं। इनकी साड़ियां पूर्वी भारत में एक नंबर ब्रांड के रूप में लोकप्रिय हैं । इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज एक्जीबिशन में सिल्क साड़ियों की विस्तृत रेंज में, कांजीवरम, बनारसी, बालूचूरी, कोरा सिल्क, प्योर सिल्क ,कतान सिल्क,
आसाम सिल्क,टशर सिल्क, जॉर्जेट ,शिफॉन ,डुपियन सिल्क,
पशमीना सिल्क ,काथा सिल्क, मटका सिल्क और भी अनेकों वैराइटीज की सैकड़ों साड़ियां डिस्प्ले में रखी गई हैं। एग्जीबिशन के अवसर पर जैन इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती अनीता अग्रवाल समाजसेवी श्रीमती रितु शैलेश पांडे और श्रीमती पलक लाट विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने साड़ियों की वैराइटीज को काफी पसंद किया इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज के सीनियर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर राजर्षि डे ने बतलाया कि हमारी इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज के संस्थापक श्रीमती प्रतिभा दुधोरिया एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दर्शन दूधोरिया हैं ।इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की अभी 40 फ्रेंचाइजी कार्यरत हैं , इनमें 30 बंगाल में और 10 अन्य राज्यों बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों में कार्यरत हैं।इस वर्ष कंपनी का लक्ष्य 100 फ्रेंचाइजी बनाने का है। इंडियन सिल्क हाउस एजेन्सीज एग्जीबिशन में आने वाली महिलाओं को सिल्क साड़ियां काफी पसंद आ रही हैं।
Tags HN24 NEWS Indian Silk House khas khabar Raipur Chhattisgarh इंडियन सिल्क हाउस हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला
NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …