Related Articles
बारिश के दिनों में पुटू का सेवन करना लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बावजूद इसके लोग इसका सेवन करने से नहीं चूक रहे और अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ हरदीबाजार में हुआ, जहां जंगली पुटू का सेवन करने से एक ही परिवार के चार लोगों की सेहत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
हरदीबाजार इलाके के मिरी परिवार में यह वाकया सामने आया। बताया जा रहा है कि बीती रात पूरे परिवार ने पुटू की सब्जी खाई, जिसके बाद एक-एक कर चारों की सेहत खराब होने लगी। रात करीब तीन बजे आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। तत्काल उपचार मिल जाने से सभी की जान बच गई, नहीं तो कुछ भी हो सकता था।
हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी युधेश सांडे ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बारिश के समय जंगली पुटू ना खाएं और अपने आसपास को साफ-सुथरा बनाकर रखें। गड्ढों में पानी भरने न दें, इससे मच्छर पैदा होते हैं, जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं।