Related Articles
धमतरी। मध्यान भोजन रसोइया महासंघ छत्तीसगढ़ ने धमतरी में बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे ने मीटिंग में संबोधित करते हुए सभी रसोइयों को एकजुट होकर एक साथ कार्य करने की बात कही।
उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन को चेतावनी दी कि अगर 15 अगस्त 2024 तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी जनघोषणा में समस्त रसोइयों के वेतन में 50% वृद्धि की जायज मांग पूरी नहीं की जाती है, तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
आज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्रमिक विकास संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव चुम्मन लाल साहू सम्मिलित हुए। धमतरी जिला रसोइया महासंघ के जिलाध्यक्ष मीना साहू, जिला सचिव दुर्गा सोनी, संगीता साहू, पिंकी गायकवाड़, देशा सोनकर, कामिनी साहू एवं समस्त रसोइया संघ जिला धमतरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे ने कहा कि रसोइयों की मेहनत और समर्पण के बावजूद उन्हें उचित वेतन और मान्यता नहीं मिल रही है। उन्होंने सभी रसोइयों को एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाने की अपील की और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, ताकि उनकी जायज मांगें पूरी हो सकें।