रायपुर, । छत्तीसगढ़ में फिर से मूसलाधार बारिश की शुरुआत होने वाली है। प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सभी हिस्सों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं। उमस और बदली के बाद कुछ दिनों प्रदेश में अच्छी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बलरामपुर, और जशपुर जिलों के लिए अगले 24 घंटों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 19 जिलों में अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश की संभावना है, उनमें जशपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ति, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, और नारायणपुर शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में 95 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। वहीं, सरगुजा जिले में 75.7 मिमी, बलरामपुर जिले में 70 मिमी, दंतेवाड़ा में 63.1 मिमी, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 47.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में अब तक औसत से 31 प्रतिशत बारिश कम हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 227.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 31 प्रतिशत कम है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 332.4 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। प्रदेश के 12 जिलों में अब तक औसत बारिश हो चुकी है, जबकि 20 जिलों में औसत से कम और सरगुजा व बेमेतरा में सूखे जैसे हालात हैं।