वृक्षारोपण समारोह : छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक कदम बढ़ाते हुये

रायपुर / नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ रायपुर इकाई के सदस्यों ने विश्व पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस अवसर पर, फूंडहर एक्सप्रेसवे रोड पर, जो श्रीराम थोक सब्जी मंडी के पास रेल्वे स्टेशन से राजिम रोड में जुड़ती है, पर 40-50 फलदार छायादार पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया।

 

इस समारोह में शामिल हुए सदस्यों में श्री राजेन्द्र कु साहू, राजा निर्मलकर, सुशील साहू, सेवक भाई, अमित गुप्ता, सुरेश भाई, गिरिश साटोने, चेतन साहू और विष्णु साहू शामिल थे। यहां उपस्थित सभी ने यह संदेश दिया कि आजकल पृथ्वी पर्यावरण में असंतुलन बढ़ गया है, और इसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य और जीवन पर हो रहा है। इस प्रकार, हमें सब मिलकर पृथ्वी माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …