रायपुर पुलिस / प्रार्थी लोमश कुमार साहू ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अशोका पार्क बी-07 खम्हारडीह जिला रायपुर में रहता है तथा चालक का कार्य करता है। दिनांक 14.07.2024 के शाम को प्रार्थी अपने जीजा के यहां लोधीपारा गया था तथा रात को वहीं रूक गया था, दिनांक 15.07.2024 के प्रातः करीबन 05.00 बजे प्रार्थी अपने जीजा के घर से अपने घर अशोका पार्क पैदल आ रहा था, कि आरोग्य अस्पताल के सामने शक्ति नगर पहुंचा था तभी पीछे से मोटर सायकल मे सवार 03 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पास आए एवं उसे रूकवाकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पैन्ट की जेब में रखा मोबाईल फोन को लूट कर भागने लगे, प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर उनके द्वारा प्रार्थी के पैर में चाकू से वार चोट पहुंचाकर वहां से फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 308/24 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री केसरीनंदन नायक , उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना को कारित करने हेतु जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्रित किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत 03 बालकों को पकड़कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन, 02 नग चाकू एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक।