तलाकशुदा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शकुन डहरिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

राजधानी में जुटे विधवा-विधुर-तलाकशुदा,परिचय सम्मेलन में 10 रिश्ते तय

रायपुर। ब्राइट फाउंडेशन द्वारा पुरानी बस्ती महामाया मंदिर स्थित सत्संग भवन हॉल में आयोजित सभी धर्म के विधुर-विधवा एवं तलाकशुदा युवक-युवती का परिचय सम्मेलन सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ,उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी, चेतन चंदेल ने बताया कि सम्मेलन में 500 से अधिक पंजीयन हुए जिसमे छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड, उत्तरप्रदेश के युवक-युवती शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी श्रीमती शकुन डहरिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती शकुन डहरिया ने कहा कि ब्राइट फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है और इस कार्यक्रम की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। श्रीमती शकुन डहरिया ने कहा कि एकाकी जीवन जी रहे व्यक्तियों को मंच प्रदान कर उनके जीवन मे बहार लाने का प्रयास लगातार फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, बाकी संस्थाओं को भी इस संस्था से प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर निगम के पूर्व अपर आयुक्त सोनी, समाजसेवी पल्लवी मनुदेव, अशोक गुप्ता, कैलाश रारा, राजकुमार राठी, राधा राजपाल लक्ष्मीनारायण लाहोटी डॉक्टर संदीप धूपड़ चंद्र प्रकाश सोनीउपस्थित थे। महामंत्री मनोज ठाकुर ने बताया कि सभी प्रत्याशी मंच पर आकर बारी-बारी से अपना परिचय देते रहे एवं अपने पारिवारिक पृष्ठबबुमि के बारे में भी सम्मेलन में उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी साथ ही संस्था द्वारा काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई थी जिसमे रात तक 10 रिश्ते तय हुए है एवं एक-दूसरे के बॉयोडाटा का अवलोकन करते हुए बहुत से प्रतिभागियों ने 2-3 दिनों में
रिश्ते को अंतिम रूप देने की बात कही है जिससे इस सम्मेलन के माध्यम से लगभग 50 रिश्ते तय होने की संभावना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरी अवधीया,राधा राजपाल, दमयंती देशपांडे, अंजलि शितूत, अनघा करकशे, मंजू यादव,अनुराधा चौधरी,अन्नपूर्णा शर्मा ,ऋचा ठाकुड़, जानकी गुप्ता, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, नितिन शर्मा, डॉक्टर सरिता दोषी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *