रायपुर पुलिस / प्रार्थी अभय काले ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट कराया कि वह सिविल ठेकेदारी का काम करता है तथा अशोका मिलेनियम रिंग रोड नंबर 01 राजेन्द्र नगर रायपुर स्थित दंतेश्वरी एजेंसी नामक फर्म का संचालन करता है। श्री गणपति फायनान्स कंपनी RSD alfa finance कंपनी के डायरेक्टर रवि दुबे के द्वारा प्रार्थी को 05 करोड रूपये की लोन दिलाने के नाम से प्रार्थी से कुल 3,25,000 रूपये प्राप्त कर उससे धोखाधडी किया गया है। जिस पर आरोपी रविशंकर दुबे के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 124/22 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी रविशंकर दुबे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध कें प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों पर लगातार रेड कार्यवाही कर पतासाजी की जा रही थी। आरोपी रवि दुबे प्रकरण कारित करने उपरांत से लगातार फरार चल रहा था। इसी दौरान आरोपी रवि दुबे के उपस्थिति के संबंध में टीम के सदस्यों को महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी रविशंकर दुबे की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ा गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी रवि दुबे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रकरण से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन तथा दस्तावेज जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
आरोपी द्वारा भोपाल दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी लोगों को झांसे में लेकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – रविशंकर दुबे पिता स्व. गौरीशंकर दुबे उम्र 28 साल निवासी आदर्श नगर सिरगिट्टी थाना जिला बिलासपुर छ.ग.।