हरेली के अवसर में आज भाठागांव में गेड़ी दौड़ ,फुगड़ी संहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन खूबचंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया। जिसमे 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। गेड़ी दौड़ का इतना आकर्षण था कि 6 साल के बच्चों के साथ 60 के बुजुर्गों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी को अचंभित कर दिया। स्कूल एवं कॉलेज की छात्राओं ने फुगड़ी प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में नगरनिगम रायपुर के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे,तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद सतनाम पनाग,उत्तम साहू,एवं प्रशांत ठेंगड़ी ने पुरस्कार वितरण किया। छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार में से हरेली त्यौहार को विगत कुछ वर्षों से बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। नीम पत्ती बांट कर आपसी कड़वाहट दूर करने की परंपरा है।
कार्यक्रम में प्रमोद दुबे ने पहले गेड़ी,रापा,धमेला,हल,की पूजा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के रहते इसे सभी मोहल्लों में मनाए जाने की रीत बन गई है साथ ही प्रमोद दुबे ने गौ माता की पूजा अर्चना गौठान में किया।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता मुन्ना सोनकर,सुनील ध्रुव,मोहन साहू,,डॉ विष्णु राजपूत,जय सोनकर ने बताया कि कुल 9 पुरस्कार रखे गए थे।