मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दीं विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं

 

रायपुर | छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बोली की इस दिन हमें आदिवासियों के जननायक बिरसा मुंडा जी को भी नमन किया | आदिवासी भाई बहनों की संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित हैं यह दिन हमें याद दिलाता है कि आदिवासी हमारे समाज के अंग भूत घातक हैं और उनकी धरोहर व जल, जंगल जमीन के रक्षक के रूप में आदिवासी जाने जाते हैं |

मुझे बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार मिलकर जनजाति समाज के लिए चौमुखी विकास और सशक्तिकरण के लिए सतत कार्य कर रही है | केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं पर काम किया हाल ही में केंद्र सरकार ने लोकसभा में प्रस्तुत बजट में प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान की ऐतिहासिक व क्रांतिकारी घोषणा की है जिस देश के 63 हजार ग्रामों के 5 करोड़ आदिवासी परिवार लाभान्वित होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के भी हमारे आदिवासी भाई-बहन शामिल हैं | पुनः आप सभी को मेरी ओर से विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं |

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *