BREAKING NEWS : कोयला घोटाला: नवनीत तिवारी के घर एसीबी की दबिश, ताला लटका मिलने पर घर में नोटिस चस्पा

 

कोयला घोटाले से जुड़े मामले में आज तड़के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रायगढ़ निवासी नवनीत तिवारी के घर दबिश दी, लेकिन उनके घर पर ताला लटका हुआ मिला। एसीबी की टीम ने घर में नोटिस चस्पा कर दिया है। पहले इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही थी, और अब उसी मामले में एसीबी ने भी एफआईआर दर्ज की है।

पिछली सरकार के कार्यकाल में ईडी द्वारा कोयला घोटाले की जांच शुरू की गई थी, जिसमें सूर्यकांत तिवारी से लेकर रायगढ़ के तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू तक पर एफआईआर दर्ज हुई थी, और कई आरोपी अब जेल में हैं। इसी घोटाले में नवनीत तिवारी भी शामिल थे। शुक्रवार की सुबह वंदे अली फातमी नगर स्थित उनके मकान में एसीबी ने दबिश दी, लेकिन घर में ताला मिलने के बाद टीम ने घर को सील कर दिया और नोटिस चस्पा कर दी।

एसीबी के निरीक्षक केशव नारायण आदित्य के नाम से जारी इस नोटिस में कहा गया है कि तलाशी के लिए टीम आई थी, लेकिन घर में कोई मौजूद नहीं था। पड़ोसियों से पूछताछ में भी कोई संपर्क नहीं मिला, इसलिए घर को सील किया गया है और वापस लौटने के बाद भी इसे न खोलने की हिदायत दी गई है।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *