CG CRIME NEWS : शिव महापुराण कार्यक्रम में महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी करने वाले गिरफ्तार, चोरी की गई 3 चेन बरामद

रायपुर पुलिस / दिनांक 13.08.2024 को थाना राखी क्षेत्र के ग्राम गनौद/खरखराडीह में आयोजित कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी महाराज के शिव महापुराण कार्यक्रम में भीड़ का फायदा उठाकर 3 अलग-अलग महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन चोरी कर ली गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही थी।

जांच के दौरान, थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित वेलकम होटल में उत्तर प्रदेश के कुछ संदिग्ध व्यक्ति रुके हुए पाए गए। उनके बैग की तलाशी लेने पर उसमें 3 नग सोने की चेन मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने ग्राम गनौद/खरखराडीह में आयोजित शिव महापुराण कार्यक्रम से महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपियों के पास से चोरी की गई 3 सोने की चेन बरामद कर ली गई है और उनके खिलाफ थाना राखी में कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. अरविंद कुमार (24 वर्ष) निवासी महूल सहराना, थाना पवई, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)
  2. पूजा देवी (35 वर्ष) निवासी बलुवा मुबारकपुर, थाना बलुवा, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)
  3. सुनीता देवी (20 वर्ष) निवासी पिपरिया, थाना बिलरिया, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)
  4. सपना देवी (30 वर्ष) निवासी बलूवा, थाना बिलरिया गंज, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)
  5. आशा देवी (58 वर्ष) निवासी बलूवा, थाना बिलरिया गंज, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)
  6. कौशिल्या देवी (58 वर्ष) निवासी महूवार, थाना कोपा, जिला मऊ (उ.प्र.)

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *