Related Articles
रायपुर / जेसीआई रायपुर वामंजलि ने धूमधाम से तीज सेलिब्रेशन का आयोजन किया, जिसमें 50 मेंबर्स ने भाग लिया और सभी ने इस खास मौके का भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सभी महिलाएं सोलह सिंगार करके आईं, जिससे माहौल और भी खूबसूरत हो गया।
तीज क्वीन के लिए हुआ खास प्रतियोगिता, विजेताओं की हुई घोषणा
तीज सेलिब्रेशन के दौरान सोलह सिंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अनीता अग्रवाल ने फर्स्ट प्राइज जीता। सीमा साहू को सेकंड प्राइज और सुनीता मिश्रा को थर्ड प्राइज मिला। कार्यक्रम का आयोजन ज्वेलर्स के द्वारा डिजाइन किया गया था, जो पूरी तरह से रंगारंग और मनोरंजक रहा।
13 नए मेंबर्स ने ली शपथ
इस आयोजन के दौरान जेसीआई रायपुर वामंजलि के 13 नए मेंबर्स ने शपथ ली और संगठन में अपनी नई जिम्मेदारियों की शुरुआत की। समारोह में सभी उपस्थित सदस्य बहुत खूबसूरत नजर आ रहे थे और पूरे कार्यक्रम का आनंद उठाया।
वरिष्ठ मेंबर्स की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम में वामंजलि की प्रेसिडेंट अर्चना द्विवेदी, इंचार्ज संगीता अनल, पास्ट प्रेसिडेंट महक होतवाली, और आईपीपी ईशानी तोतलानी समेत सभी सीनियर मेंबर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की डायरेक्टर और आयोजक टीम
कार्यक्रम की डायरेक्टर अनीता अग्रवाल और लीला साहू रहीं, जिन्होंने तीज सेलिब्रेशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नए मेंबर्स की प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में लाली सोनी और सपना सोनी ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।
इस रंगारंग तीज सेलिब्रेशन ने जेसीआई रायपुर वामंजलि के सदस्यों के बीच उत्साह और एकता को और भी मजबूत किया।