अमरावती में दही हांडी कार्यक्रम में विवादित भाषण रोकने के लिए की गई थी पुलिस कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी सनातनी हिंदू समाज सेवक जय यश कुकरेजा और तेलंगाना, भाग्यनगर की माधवी लता को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवसा में अस्थायी रूप से गिरफ्तार किया गया। यह घटना शुक्रवार, 30 अगस्त को हुई, जब दोनों अमरावती जिले के चांदूर बाज़ार में दही हांडी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस कार्यक्रम में माधवी लता मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थीं।
माधवी लता के विवादित और भड़काऊ बयानों के चलते पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार के विवाद को रोकने के उद्देश्य से नाका जाम कर उनकी अस्थायी गिरफ़्तारी की। पुलिस ने उन्हें 15 मिनट के भीतर रिहा भी कर दिया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की सख्ती नहीं की गई।
गौरतलब है कि माधवी लता ने हैदराबाद में ओवैसी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था और वह अक्सर अपने हिन्दुत्वादी बयानों के चलते मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा में रहती हैं।