BREAKING रायपुर : अचानक बदले मौसम ने मचाई तबाही, गणपति पंडाल गिरने से कोतवाली क्षेत्र में अफरा-तफरी

 

रायपुर में आज देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली, तेज हवाओं और भारी बारिश ने राजधानी को सराबोर कर दिया। लगभग 1 घंटे तक चली मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में गणपति जी के विराजमान के लिए बनाया गया पंडाल तेज हवाओं के चलते गिर गया।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी अनहोनी टल गई। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, और हादसे में किसी बड़ी चोट या हानि की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

 

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है, जिससे शहरवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *