दुर्ग: 2018 में निकली छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती के परिणामों में हो रही देरी के विरोध में अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। भर्ती प्रक्रिया में छह साल से चल रही देरी के चलते अभ्यर्थी पीयूष ने सरकार के खिलाफ 65 किलोमीटर की दौड़ लगाकर अपना विरोध जताया है। इस भर्ती के दौरान छत्तीसगढ़ में दो बार सरकारें बदल चुकी हैं, लेकिन अब तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
आक्रोशित अभ्यर्थी कैंडल मार्च, कटोरा लेकर भीख मांगना जैसे विरोध प्रदर्शन कर सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक परिणाम जारी करने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे तब तक संघर्ष जारी रखेंगे जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती।