जिला अस्पताल में अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर से किडनी मरीजों को मिल रहा है बड़ा लाभ

 

बलौदाबाजार : जिला अस्पताल बलौदाबाजार में दो वर्ष पूर्व स्वास्थ्य विभाग एवं डीएमएफ के सहयोग से स्थापित अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किडनी मरीजों को यहां पर निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है, जिससे उन्हें काफी राहत मिल रही है। दिसंबर 2023 से अगस्त 2024 तक इस सेंटर में 2,688 डायलिसिस सेशन किए गए हैं।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल में चार डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं, जो प्रति दिन तीन सेशन करती हैं। एक मशीन हेपेटाइटिस सी के मरीजों के लिए आरक्षित है। वर्तमान में यहां 38 एक्टिव पंजीकृत मरीज नियमित डायलिसिस करवा रहे हैं।

डायलिसिस की सुविधा का लाभ ले रहे कसडोल के 67 वर्षीय पूरण लाल साहू के भतीजे ने बताया कि पहले रायपुर जाने में काफी खर्च और परेशानी होती थी, लेकिन अब बलौदाबाजार में ही सुविधा मिल रही है। इसी तरह, ग्राम चरौदा के दिलीप बघेल ने बताया कि निजी अस्पतालों की तुलना में यहां डायलिसिस मुफ्त में मिल रही है।

डायलिसिस यूनिट के सिविल सर्जन डॉ. के के टेम्भूरने ने बताया कि यह प्रक्रिया किडनी के खराब होने पर शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के लिए की जाती है। डायलिसिस यूनिट में मरीजों को विशेष खानपान के बारे में भी शिक्षित किया जाता है। जिला निवासियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *