Related Articles
नई दिल्ली : iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के साथ ही Apple ने अपने कुछ पुराने मॉडलों को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी की यह सामान्य प्रथा है कि हर साल नए iPhone मॉडल्स के लॉन्च के साथ पुराने मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया जाता है। इस बार iPhone 13, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max को बंद कर दिया गया है।
हालांकि, ये मॉडल्स अब Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन ग्राहक इन्हें Apple के ऑथराइज्ड स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इन फोन्स की बिक्री तब तक जारी रहेगी जब तक कि अंतिम स्टॉक उपलब्ध रहेगा।
FineWoven वर्जन की एक्सेसरीज़ भी हुईं डिस्कंटीन्यू
iPhones के साथ ही Apple ने अपनी कुछ एक्सेसरीज को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इनमें MagSafe वॉलेट का FineWoven वर्जन और FineWoven केस शामिल हैं, जिन्हें अब कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है।
Apple Intelligence के साथ नए मॉडल्स होंगे अधिक उन्नत
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में Apple Intelligence का सपोर्ट था, जबकि iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में यह अधिक उन्नत और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेगा। Apple Intelligence के नए संस्करण के साथ, उपयोगकर्ताओं को एक बेहतरीन और अधिक स्मार्ट अनुभव मिलेगा।
Apple के इस कदम से यह साफ है कि कंपनी हमेशा नई तकनीकों के साथ अपने उत्पादों को अपडेट रखती है और पुराने मॉडल्स को धीरे-धीरे हटाकर नए मॉडलों को प्राथमिकता देती है।