लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव एवं चिराग पासवान समर्थक मुकेश वर्मा ने जनहित में बयान जारी करते हुए कहा कि गणेश पूजा में दर्शन करने आने वाले भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर भक्ति के नाम पर लक्ष्मी साधने वाले जिले में पनप रहे हैं जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र टाउनशिप क्षेत्र इस्पात नगरी में गणेश पूजा की प्रतिमा देखने शुल्क लिया जाना अति निंदनीय या असोभनीय है वर्मा ने कहा कि इस तरीके के कृत्य को रोकने शासन प्रशासन व नगर सेवा विभाग के द्वारा रोकने का प्रयास गंभीरता से किया जाना था जिससे इस तरह कि अवैध कृत को रोका जा सके किन्तु ऐसे कृत्यों पर मौन रहना प्रशासन की लचर प्रक्रिया को दर्शाता है वर्मा ने कहा कि आस्था के नाम पर वसूली गैरकानूनी है अगर समितियां झांकी दर्शन प्रतिमा दर्शन व अन्य मदों में जनता से पैसा वसूली कर रही है तो शासकीय नियमानुसार मनोरंजन कर के दायरे में आती है वर्मा ने कहा कि गणेश पूजा आयोजन करने वाली समितियों से ज्यादा भूमि को ठेके में लिए संचालकों एवं ठेकेदारों द्वारा जनता के पैसों से लाखों रूपये के वारे नारे कर रही है सरकार को मनोरंजन कर व वाणिज्य कर से वंचित कर करोड़ों रूपये का चूना लगा रहे हैं वर्मा ने शासन प्रशासन से मांग की है कि भक्ति के नाम पर लक्ष्मी साधने वालों से मनोरंजन कर कड़ायी से वसूल कर शासन के खजाने में जमा करवायें