Related Articles
रायपुर : जिले की गणेश समितियों और डीजे साउंड सिस्टम संचालकों ने गणेश विसर्जन में डीजे बजाने की अनुमति की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की। 20 सितंबर को शहर में सामूहिक रूप से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है, लेकिन डीजे पर लगे प्रतिबंध के चलते कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन हुआ। गणेश समितियों और साउंड सिस्टम संचालकों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने बैठकर विरोध जताया।
कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने साफ किया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ही गणेश विसर्जन का आयोजन होगा और डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कलेक्टर के इस निर्णय के बाद गणेश समितियों और डीजे संचालकों को निराश होकर लौटना पड़ा।
जनप्रतिनिधियों से नाराजगी
गणेश समितियों और डीजे संचालकों ने नाराजगी जताई कि पड़ोसी जिलों में जनप्रतिनिधि आगे आकर समर्थन कर रहे हैं, लेकिन जिले के जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। इससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई है।
धुमाल की बढ़ी मांग
डीजे पर प्रतिबंध के बाद गणेश समितियों में धुमाल बाजा की मांग तेजी से बढ़ गई है। कई समितियां धुमाल बाजा पार्टियों की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अचानक मांग बढ़ने के कारण कई समितियों को धुमाल पार्टी नहीं मिल पा रही है।
डीजे संचालकों की चिंता
डीजे संचालकों ने कहा कि अगर यह आदेश गणेश चतुर्थी से पहले ही जारी कर दिया जाता, तो उन्हें राहत मिलती। अब जब एडवांस बुकिंग हो चुकी है, प्रतिबंध लगने से उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। कई संचालकों ने कहा कि इस व्यवसाय से उनके परिवार की आजीविका चलती है और अब उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।