बंद. बंद. बंद. छत्तीसगढ़ बंद.  कवर्धा की घटना पर कांग्रेस का प्रदेश बंद आह्वान, कानून व्यवस्था पर गंभीर आरोप

 

रायपुर। कवर्धा में पुलिस अभिरक्षा में प्रशांत साहू की मौत के बाद प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार, 21 सितंबर को प्रदेश बंद का आह्वान किया है।

कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे, कवर्धा के लोहारीडीह गांव पहुंचा। यहां उन्होंने पुलिस अभिरक्षा में मृत प्रशांत साहू की अंत्येष्टि में भाग लिया और परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रशांत की मौत पुलिस द्वारा की गई मारपीट के कारण हुई है।

घटना स्थल से लौटने के बाद दीपक बैज और भूपेश बघेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। महिलाएं, बच्चे और युवा असुरक्षित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में विस्तृत जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिवकुमार की फिर से पोस्टमार्टम कराई जाए और थाने का सीसीटीवी फुटेज जब्त किया जाए। बघेल ने आरोप लगाया कि बंद कैदियों को पुलिस द्वारा पीटा गया है, इसलिए उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने एसपी को बर्खास्त करने की भी मांग की।

कांग्रेस का कहना है कि लोहारीडीह की घटना को दबाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कांग्रेस की सजगता से यह मामला सामने आया है।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *