रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर ने शिक्षा सत्र 2024-25 (26 जून 2024 से 30 अप्रैल 2025) के लिए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के अवकाश का ऐलान किया है। इस बार कुल 64 दिनों का अवकाश निर्धारित किया गया है, जिसमें विभिन्न त्योहारों और सत्रांत की छुट्टियां शामिल हैं।
घोषित अवकाश के अनुसार, इस साल दशहरा और दीपावली के मौके पर 6-6 दिनों की छुट्टी रहेगी। दशहरा अवकाश 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक रहेगा, जबकि दीपावली की छुट्टियां 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक दी जाएंगी।
इसके अलावा, शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक रहेगा, जो 6 दिनों का होगा। वहीं, गर्मी की छुट्टियां 1 मई 2025 से 15 जून 2025 तक, यानी कुल 46 दिनों के लिए घोषित की गई हैं।
इस तरह, पूरे शिक्षा सत्र में कुल 64 दिनों के अवकाश का आदेश जारी किया गया है, जो छात्रों और शिक्षकों के लिए राहतभरा समय होगा।