CG CRIME : शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर श्री सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र में महिला संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2023 में पढ़ाई के दौरान उसकी फेसबुक पर आरोपी दिनेश कुमार मंडावी से जान-पहचान हुई थी। आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर भिलाई में पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने शादी से इंकार कर संपर्क तोड़ लिया और फोन बंद कर दिया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए 200 किलोमीटर दूर कांकेर जिले के ग्राम खडगांव में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था। पुलिस ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ठेकेदार और सुपरवाइजर बनकर उसकी पहचान की और सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि प्रमोद सिंह, आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी, और युगल देवांगन की सराहनीय भूमिका रही। आरोपी दिनेश कुमार मंडावी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

आरोपी का नाम:
दिनेश कुमार मंडावी पिता स्व. छन्नू लाल मंडावी, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम बेलरगोंडी, थाना डौडी, जिला बालोद।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *